गोंडा, अप्रैल 30 -- रुपईडीह। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के आवाहन पर रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक व स्टेशन मास्टर एक मई को रेलवे स्टेशन पर हाथ में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाते हुए कार्य करेंगे। रेलवे स्टेशन बनगाई के स्टेशन अधीक्षक निशांत त्रिपाठी ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी के आवाहन एवं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ईआई रोस्टर के अनुसार स्टेशन मास्टर्स को 12 घंटे ड्यूटी करने के लिए विवश करने, कार्यालय में ठंडी व गर्मी से बचने के पर्याप्त संसाधन न होने, कार्यालय में एसी लगवाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर लखनऊ बनारस इज्जत नगर मंडल के सभी रेलवे स्टेशन अधीक्षक हाथ में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाते हुए कार्य करेंगे । स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अपनी समस्याओं के बाद भी सभी स्टेशन मास्टर्स लोकतांत्रिक ढंग...