नोएडा, नवम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) की बोर्ड बैठक शुक्रवार को होगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किए जा चुके हैं। बैठक में नोएडा एयरपोर्ट तक हाइड्रोजन बसों के संचालन, हेरिटेज सिटी समेत आवासीय भूखंड योजना समेत कई प्रस्ताव पारित होंगे। बोर्ड बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव हाइड्रोजन बस संचालन का है। इसी माह नवंबर मध्य तक बसों का संचालन होना है। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) की ओर से यमुना सिटी में हाइड्रोजन बसें चलाने का प्रस्ताव आया है। इससे शहर को ग्रीन ट्रांसपोर्ट के रूप में भी नई पहचान मिलेगी। एनटीपीसी शुरू में चार लग्जरी एसी बसें लगाएगी, जिनमें 45 सीटें होंगी। ये बसें एक बार हाइड्रोजन भरने पर करीब 600 किलोमीटर तक चल सकेंगी। इनमें से सिर्फ पानी की भाप निकलेगी, कोई प्रदूषण नहीं होगा। बसों का ईंधन...