नैनीताल, जुलाई 15 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य में हरेला पर्व का शुभारंभ आज बुधवार से हो रहा है। इस दौरान फलदार समेत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे जाएंगे। अभियान 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा। जिले में एक माह तक हरेला पर्व के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधे रोपे जाएंगे। अभियान की शुरुआत हल्द्वानी से होगी। सीडीओ अनामिका ने बताया कि हरेला पर्व की थीम 'हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ एक पेड़ मां के नाम सरकार की ओर से निर्धारित की गई है। जिले में फलदार प्रजाति के 50 फीसदी पौधे रोपे जाएंगे। इनका रख रखाव स्थानीय ग्रामीणों, वन पंचायत, महिला युवा मंगल दलों आदि के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिसमें सभी वन प्रभागों के प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य छावनी अधिकारी छावनी बोर्ड नैनीताल, न...