लखनऊ, सितम्बर 22 -- -हर बालिका को सशक्त बनाने का प्रण लिया सरकार ने -बालिकाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए हर कदम उठाए जा रहे लखनऊ, विशेष संवाददाता बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मिशन शक्ति का पांचवा चरण पूरे प्रदेश में तेजी से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 23 सितम्बर को हर जिले में छात्राओं को एक दिन का प्रशासनिक अधिकारी बनाया जाएगा। ऐसा उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में रैलियों और नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में मिशन शक्ति के तहत कई आयोजन सोमवार को किए गए। इसमें अभिभावकों को भी शामिल किया गया। अभिभावकों से संवाद भी किया गया। नवरात्रि के पहले दिन प्रदेश में 48 हजार से अ...