मथुरा, जुलाई 27 -- हरियाली तीज से एक दिन पहले ही श्रीजी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा। रविवार को हरियाली तीज पर प्रात: 8 बजे से श्रीजी चांदी के हिंडोले में बिराजमान होकर दर्शन देंगी। इसी के साथ आरंभ होकर हिंडोला उत्सव रक्षा बंधन तक चलेगा। हरियाली तीज के उपलक्ष्य में पूरे मंदिर को हरे रंग के परिधान व फूल पत्तियों से सजाया है। रविवार प्रात: 8 बजे से दोपहर तक राधारानी सोने-चांदी के हिंडोले में बिराजमान होकर मंदिर में दर्शन देंगी। शाम को मंदिर में राधारानी की आकर्षक डोले में शोभायात्रा निकलेगी। सोमवार से रक्षाबंधन की पूर्व संध्या तक प्रतिदिन शाम पांच से रात नौ बजे तक श्रीजी के हिंडोला दर्शन होंगे। रक्षाबंधन को सुबह से देर रात तक हिंडोला उत्सव आयोजित होगा। हरियाली तीज से पहले शनिवार को ही राधारानी के दर्शन के लिए लाखों भक्त ...