बोकारो, अप्रैल 26 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के बेलाटांड़ गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का पखवारा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं, वह बाबा साहेब की वजह से हैं। यहां के लोग शिक्षक व दारोगा बन रहे हैं, यह उनके संघर्ष का ही परिणाम है। मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज को उसके अधिकार दिलाया। मंत्री ने चेतावनी दी कि जो भी बाबा साहेब की छवि को धूमिल करने की कोशिश करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। यह भी घोषणा किया कि बेलाटांड़ में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिससे लोग प्रेरणा ले सकें। वहीं स्पष्ट रूप से कहा कि मनुवादी विचारधारा नहीं चलेगी, देश को सिर्...