शाहजहांपुर, मई 12 -- शाहजहांपुर। गर्मी की तैयारी को लेकर हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र में आज सोमवार को दोपहर 12 से तीन बजे तक यार्ड में ट्रांसफार्मर में लोड सेक्शन करने के उद्देश्य से तीन घंटे का शट डाउन लिया जाएगा। वहीं दीवान जोगराज विद्युत उपकेंद्र से निकले 11 केवी बाईपास फीडर पर पुराने तार बदलने तथा अन्य कार्य के चलते सुबह दस से तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। एसडीओ सीपी जायसवाल ने बताया कि, दोनों विद्युत उपकेंद्र पर कार्य कराने के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...