शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 11:: रौली बौरी में स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी व अन्य। जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत रौली बौरी में वर्षों से मरघट की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू होगी। रविवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और पूरी स्थिति का जायजा लिया। ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 339 को मरघट भूमि के रूप में दर्ज किया गया है, जिस पर लगभग 30 पक्के निर्माण किए गए हैं। प्रशासन ने पहले ही कब्जेदारों को नोटिस जारी कर दिया था, जिसकी अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। एसपी द्विवेदी ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर निर्धारित समय तक कब्जे स्वयं नहीं हटाए गए तो सोमवार को प्रशासनिक बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ...