लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट सोमवार चार अगस्त को स्कूल शिक्षा महानिदेशालय को भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। बीते शुक्रवार को शिक्षा विभाग के 36 अधिकारियों की अलग-अलग टीमों को कम से कम तीन जिलों में जाकर बेसिक, माध्यमिक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में छात्र-छात्राओं के नामांकन, निर्माण, मूलभूत सुविधाओं, मिडडे मील आदि की व्यवस्था की भौतिक जांच के लिए भेजा गया है। महानिदेशालय ने अफसरों की टीमों को हर हाल में चार अगस्त को अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशालय ने प्रदेश के हर मंडल में दो-दो अधिकारियों को अलग-अलग स्कूलों में जाकर वहां की व्यवस्था जांचने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...