मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीईओ, डीपीओ, बीईओ बुधवार को साढ़े छह बजे जिले के स्कूलों में पहुंचेंगे। 11 बजे तक ये अधिकारी क्षेत्र में ही रहेंगे। अलग-अलग स्कूलों की जांच का जिम्मा इन अधिकारियों को दिया गया है। अपर मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीसी में इन अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुधवार को कोई भी शिक्षा अधिकारी 12 बजे तक कार्यालय में नहीं रहेंगे। 12 बजे के बाद ही अधिकारियों को कार्यालय में बैठना है। ये अधिकारी किस स्कूल में गए, वहां की पूरी निरीक्षण रिपोर्ट एक बजे तक दे देनी है। मॉर्निंग होने के बाद शिक्षकों व बच्चों की कम उपस्थिति पर सख्ती सरकारी स्कूल में कक्षाएं मॉर्निंग हो चुकी हैं। मॉर्निंग होने के बाद शिक्षकों व बच्चों की कम उपस्थिति पर यह सख्ती की गई है। स्कूलों में शिक्षकों के समय के बाद पहुंचने और बच्चों क...