जौनपुर, मई 11 -- जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में भारतीय सैनिकों के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्वान्ह 8 बजे जनपद मुख्यालय पर तथा सभी तहसील मुख्यालयों पर सशस्त्र बलों के समर्थन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सशस्त्र बलों के सम्मान एवं निष्ठा के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए तिरंगा यात्रा के आयोजन का निश्चय किया गया है, यह तिरंगा यात्रा राष्ट्र के सशस्त्र बलों के प्रति समर्थन एवं अपराजय शक्ति का सम्मान है। जिसके लिए सभी संभ्रांत नागरिकों से अपील किया है कि वे तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। इस यात्रा में जनप्रतिनिधि, सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, इण्टरमीडिएट व डिग्री कॉलेज क...