नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- दुनिया के सबसे लोकप्रिय AI प्लेटफॉर्म ChatGPT का प्रीमियम ऐक्सेस ChatGPT Go सब्सक्राइबर्स के लिए भारत में अब फ्री हो गया है। लिमिटेड टाइम प्रमोशन के चलते पूरे एक साल के लिए इसके लिए यूजर्स को एक रुपये का भी भुगतान नहीं करना होगा। इस प्रमोशनल ऑफर का ऐक्सेस 4 नवंबर से यूजर्स को दिया जा रहा है। आइए बताएं कि आप इसका फायदा कैसे ले सकते हैं। ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि यूजर्स को लिमिटेड टाइम प्रमोशनल पीरियड के दौरान साइन-अप करने की स्थिति में Paid Go वर्जन का ऐक्सेस पूरे एक साल के लिए FREEE दिया जाएगा। इस वर्जन में ज्यादा मेसेज लिमिट्स, इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड क्षमताएं दी गई हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और डिवेलपर्स को मिलने वाला है। यह भी पढ़ें- झटका! WhatsApp में...