गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के बस स्टैंड स्थित पावर स्टेशन से कनेक्टेड इलाकों की बिजली आपूर्ति 12 अक्तूबर से लगातार सात दिनों तक बाधित रहेगी। दूरभाष पर इसकी जानकारी देते हुए जेई अमित कुमार ने कहा कि लगातार सात दिनों तक हर दिन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। दरअसल फोरलेन सड़क निर्माण के लिए बिजली बंद की जा रही है। कहा कि सड़क निर्माण में कई पेड़ हटाए जा रहे हैं। 16 से 17 पेड़ के जड़ को हटाया जाएगा। हर दिन बिजली बंद कर दो-दो पेड़ के जड़ हटाने की योजना है। इसलिए बस स्टैंड से सप्लाई होनेवाली बिजली आपूर्ति पूर्ण बंद रखी जाएगी। इसमें बक्सीडीह, बिशनुपर, मोहनपुर, पचंबा, शास्त्रीनगर, भंडारीडीह अंश सहित कई इलाकों की बिजली सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...