मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। झारखंड एवं बिहार सब एरिया की ओर से पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों व वीर नारियों के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह एक सप्ताह तक चलेगा। इसका आयोजन 17 से 23 नवंबर तक प्रति कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पॉलीक्लीनिक मुजफ्फरपुर में होगा। पॉली क्लिनिक मुजफ्फरपुर के अफसर इंचार्ज ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार (सेनि.) के कहा कि जिन पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों व वीर नारियों को पेंशन सुधार, जीवन प्रमाण पत्र, दस्तावेज सुधार, पीपीओ आदि समस्या है, उसके निवारण के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...