देवघर, सितम्बर 1 -- 2 से 5 सितंबर तक टिकट उमराव शूटिंग रेंज रांची में 15 वां झारखंड स्टेट राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें भाग लेने के लिए देवघर के सभी चयनित खिलाड़ी सोमवार सुबह सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हुए। मौके पर देवघर जिला राइफल शूटिंग संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौबे ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने नियमित अभ्यास किए हैं और प्रतियोगिता में अच्छा रिजल्ट आएगा, खिलाड़ियों को उन्होंने अग्रिम शुभकामनाएं दी। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष राजेश श्रृंगारी, राकेश नारायण सिंह, संजय मालवीय, चंदना झा, मलई सरकार, सुरेशानंद झा, शेख इफ्तिकार सहित अन्य ने शुभकामनाएं देकर टीम को रवाना किया। मौके पर संघ के सचिव आजाद कुमार पाठक ने बताया कि इस बार सभी शूटर जो प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे हैं वे सभी(एनआर शूटर)हैं। कहा कि इ...