भागलपुर, दिसम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में 37वीं सब जूनियर अंडर-13 बालक-बालिका नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत शनिवार को होगी। 16 दिसंबर तक प्रतियोगिता चलेगी। इसमें 33 राज्यों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें देश के कई टॉप खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। चैंपियनशिप में 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। विजेता को Rs.80000 रुपये, उपविजेता को 55000, तीसरे स्थान की टीम को 50000, चौथे स्थान की टीम को 45000 एवं पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को 40000 की राशि सिंगल वालों को दी जाएगी। आयोजकों ने बताया कि यह दूसरा मौका है जब भागलपुर नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। मैच सुबह 9.00 बजे से शुरू होगा। चैंपियनशिप का उद्घाटन भागलपुर के डीएम डॉ....