जमशेदपुर, नवम्बर 1 -- दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट झारखंड और इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में तीसरी पूर्वी क्षेत्रीय ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 1 से 3 नवंबर तक जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से दृष्टिहीन दिव्यांग पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए की जा रही है। शुक्रवार को साकची आमबगान में स्काउट्स एंड गाइड के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि इस चैंपियनशिप में पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 165 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें पुरुषों की 8 टीमें (88 खिलाड़ी) और महिलाओं की 7 टीमें (77 खिलाड़ी) शामिल हैं। प्रतिभागी राज्यों में पश्चिम बंगाल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार और मेजबान झारखंड हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन के...