मथुरा, जुलाई 13 -- सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान ने प्राचीन केशव देव मन्दिर में ज्योतिष के अनुसार भारत में आने वाले संकट को दूर करने हेतु प्रार्थना की गई। इस मौके पर पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि 13 जुलाई से 28 नवंबर तक भारत सहित दुनिया के लिए समय नाजुक है और रुक, रुक कर कई बार कालिमा छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह सातवां क्रूर ग्रह है। क्रूर ग्रह जब वक्र गति से चलता है, तब अशुभ माना गया है। हा हाभूतं जगत सर्वं। शनि ग्रह मीन राशि में चल रहा है। नारायण प्रसाद शर्मा ने बताया कि 13 जुलाई को सुबह 9:40 पर शनि ग्रह वक्र गति से चलना चालू कर देगा और 28 नवंबर तक चलेगा। इस अवधि में भूकंप, भूस्खलन, जल, थल एवं अंतरिक्ष में उत्पाद होंगे। प्राकृतिक प्रकोप होगा और सीमा अशांत होंगीं। किसी चलती सरकार पर एवं अच्छे नेता पर...