फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। आयुष्मान भारत योजना के तहत 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक आयुष्मान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि योजना के लाभार्थियों को पांच लाख रूपये प्रति परिवार, प्रति वर्ष नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है। अभियान में जिले के सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं पंचायत भवनों में जारी किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी लिंक एवं आयुष्मान एप के माध्यम से भी पात्र लाभार्थी स्वयं अपनी केवाईसी पूरी करते हुए अपना गोल्डेन कार्ड जारी कर सकते हैं। यदि आयुष्मान कार्ड लाभर्थियों को कार्ड बनाने या बनवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो सीएमओ कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। कोई भी नागरिक अपने नजदीकी ...