गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार से शुरू हो रहे आयुष्मान कार्ड संबंधित विशेष शिविरों का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक आठ दिनों में 23 नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष शिविर लगेंगे। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि इन शिविरों में सिर्फ आधार कार्ड के जरिए सत्तर वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक लगेंगे। सुबह दस बजे तक जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पतालों पर ही कार्ड बनाए जाएंगे। सीएमओ ने सत्तर वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों का कार्ड बनवाने में सभी वर्गों से योगदान देने की अपील की है। उन्होंने ने बताया कि खासतौर से बुजुर्गों के लिए ही 23 जून क...