सहरसा, फरवरी 17 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान वार्षिक माध्यमिक परीक्षा:2025 के सुचारु संचालन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का 17 फरवरी से 25 फरवरी तक एक दिन छोड़ कर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न:9.30 बजे से अपराह्न:12.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न:2.00 बजे से अपराह्न:05.15 बजे तक किया जाएगा।प्रथम पाली के लिए परीक्षार्थियों को पूर्वाह्न:9 बजे से एवं द्वितीय पाली के लिए अपराह्न 01.30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें जिला स्कूल,राजकीय कन्या...