कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिलेवासियों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार कोडरमा जिले के सभी अंचलों में 19 जुलाई, 21 जुलाई एवं 22 जुलाई 2025 को तीन दिवसीय विशेष राजस्व कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैम्पों में दाखिल-खारिज, निबंधन, भूमि सुधार एवं अन्य राजस्व से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता दी जाएगी। पिछले माह आयोजित ऐसे विशेष कैम्पों से सकारात्मक परिणाम मिले थे। इसी क्रम में इस बार भी 30 दिनों से अधिक समय से लंबित दाखिल-खारिज मामलों (आपत्ति सहित एवं आपत्ति रहित) को निपटाया जाएगा। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक लंबित मामलों का निष्पादन कर पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित करें। प्रत्येक कैम्प दिवस में संबंधित अंचल ...