हरदोई, नवम्बर 11 -- हरदोई। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मद्देनजर चल रहे अभियानों के क्रम में जिले की सभी आठ विधानसभाओं में 12 नवंबर से 20 नवंबर तक यूनिटी मार्च एवं जनसभा का आयोजन होगा। भाजपा जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि 12 नवंबर को शाहाबाद विधानसभा में राज्य मंत्री रजनी तिवारी, सांसद जयप्रकाश रावत एवं जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क शाहाबाद से यूनिटी मार्च आरंभ होगा। राम वाटिका होते हुए यात्रा ब्लॉक परिसर शाहाबाद में विशाल जनसभा के साथ समाप्त होगी। 13 नवंबर को सांडी विधानसभा का यूनिटी मार्च विधायक प्रभाष कुमार सांसद जयप्रकाश रावत एवं जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की मौजूदगी में दयानंद इंटर कॉलेज सुरसा से प्रारंभ होगा। प्राइमरी पाठशाला घमेडी होते हुए युग निर्माण विद्या मंदिर रामपुर में विशाल जनसभा के साथ...