गुड़गांव, अप्रैल 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आग से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से जनता में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए सोमवार से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान पूरे सप्ताह दमकल विभाग द्वारा आग से बचाव के लिए लोगों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। सभी दमकल केंद्रो में यह अभियान चलेगा। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अनुसार गुरुग्राम अग्निशमन विभाग भी 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मनाएगा। जिसमें पूरे जिलें में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। दमकल अधिकारी ने बताया कि इस दौरान आयोजित किए जा रहे अन्य कार्यक्रर्मों के अलावा जिले के सभी स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं दमकल विभाग द्वारा वाहनों का जुलुस निकालकर अपनी शक्ति प्रद...