मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में गुरुवार से अवकाश शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक विश्वविद्यालय के कार्यालय एवं कॉलेज बंद रहेंगे। नववर्ष में 2 जनवरी से विश्वविद्यालय व कॉलेज पुनः सुचारू रूप से खुलेंगे। हालांकि इस अवधि में परीक्षा से संबंधित कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे। यह अवकाश राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुरूप घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...