नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- IPO News Updates: आज दो कंपनियों के आईपीओ प्राइमरी मार्केट में ओपन हो रहे हैं। इन दो कंपनियों में से एक कंपनी एसएमई सेगमेंट की है। और एक कंपनी मेनबोर्ड आईपीओ है। बता दें, दोनों कंपनियां ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।1- रचित प्रिंट्स आईपीओ (Rachit Prints IPO) यह एक एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ का साइज 19.49 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी आईपीओ के जरिए 13 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, रचित आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 3 सितंबर तक खुला रहेगा। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते ओपन रहे हैं 8 कंपनियों के IPO, फटाफट चेक करें भाव, GMP कंपनी ने आईपीओ के 140 रुपये से 149 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। एक रिटेल निवेशक को एक...