मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध मेरठ मंडल के बीएड कॉलेजों में प्रथम एवं अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म आज से खुल जाएंगे। छात्र 18 मार्च तक www.ccsuniversityweb.in पर बीएड और स्पेशल बीएड के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे। जो छात्र ये परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे, उसमें बीएड सत्र 2025-26 प्रथम वर्ष, बीएड सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा, प्रथम वर्ष बैक एवं एक्स, बीएड सत्र 2022-24 में केवल प्रथम या द्वितीय वर्ष एक्स शामिल हैं। इन सत्रों के अतिरिक्त फॉर्म भरना अवैध होगा। विश्वविद्यालय के अनुसार, छात्र 18 मार्च तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने फॉर्म भर जा सकेंगे, लेकिन 19-20 मार्च तक पांच सौ रुपये विलंब शुल्क देना होगा। छात्र 28 फरवरी से 21 मार्च तक अपने फॉर्म संबंधित कॉलेज में जमा करा सकेंगे। कॉ...