बगहा, मई 31 -- बेतिया।बेतिया प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन स्थानीय संत माईकल एकेडमी में होगा। 31 मई से 16 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षार्थी जुटेंगें। संघ के विभाग संघचालक राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि संघ में व्यक्तित्व निर्माण के लिए अलग-अलग स्तरों का प्रशिक्षण होता है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रांत स्तरीय है। जिसमें कुल 31 जिलों के लोग शामिल होंगे। प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें दंड, योग व्यायाम, नियुद्ध जैसे कठिन शारीरिक अभ्यास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पूरे समय बौद्धिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए बौद्धिक प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होगी। संघ शिक्षा वर्ग के प्रारंभ होने से पूर्ण संत माइकल अकेडमी में भूमि पूजन आय...