बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। बरेली-बीसलपुर रोड पर स्थित देवहा नदी पर बने पुल की मरम्मत के चलते लोक निर्माण विभाग ने 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन का फैसला किया है। छोटे-बड़े वाहनों को बदले हुए मार्ग से गुजारा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730-बी बरेली-भुता-बीसलपुर मार्ग के 28वें किमी पर देवहा नदी है। इस नदी पर बने पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट क्षतिग्रस्त हैं। इनकी मरम्मत का कार्य होना है। ट्रैफिक अधिक होने के कारण कार्य के दौरान जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। इससे काम में भी व्यवधान होगा। इसके चलते अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव ने 18 नवंबर से 15 दिसम्बर तक डायवर्जन का आदेश जारी किया है। इस दौरान छोटे वाहन अहिरोला चौराहे से क्योलड़िया, मेथी चौराहे, बरखेड़ा से होते हुए बीसलपुर को आएंगे-जाएंगे। बड़े वाहन भुता से फरीदपुर...