संभल, अगस्त 13 -- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी संस्थाओं, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। 15 अगस्त को सुबह 8 बजे सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिले के सभी स्मारकों की सफाई कराई जाएगी तथा देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी 15 अगस्त को सुबह 10 बजे पुलिस लाइन, बहजोई में ध्वजारोहण करेंगी। स्वतंत्रता दिवस पर "हमारा संविधान, हमारा सम्मान" थीम पर सभी गतिविधियां होंगी। प्रभात फेरियों का समापन अमृत सरोव...