लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में 29 मई से कृषि संकल्प अभियान-2025 चलाई जाएगी। इसके तहत 29 मई से लेकर 12 जून तक प्रदेश के शोध एवं शिक्षण संस्थानों के 15 हजार से अधिक वैज्ञानिकों से लेकर कृषि विशेषज्ञ एवं अधिकारी किसानों की खेतों तक जाएंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन सभागार में विकसित कृषि संकल्प अभियान लॉन्च करेंगे। यह अभियान सभी 75 जिलों में चलाया जाएगा। इसके लिए 225 टीमें बनाई गई हैं, जो 675 स्थानों पर जाकर तीन सत्र में किसानों से संवाद करेगी। यह जानकारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में दी। उन्होंने कहा कि 28 मई को प्रयागराज व कानपुर मंडल में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी के साथ ही सभी 18 मंडलों में गोष्ठी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हर स्थान पर तीन घंटे का कार्य...