नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- 14.15 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं आईआरसीटसी पर वर्तमान में 10.18 करोड़ कुल उपयोगकर्ता आईआरसीटीसी पर सक्रिय हैं अरविंद सिंह नई दिल्ली। केंद्र सरकार के आधार को अनिवार्य करने के नए नियम ने 12 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को अग्रिम आरक्षित टिकट बुकिंग सिस्टम से शुरू के 15 मिनट बाहर कर दिया है। यानी एक अक्तूबर से ये 12 करोड़ उपयोगकर्ता आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एडवांस रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट तक कोई टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इस दौरान केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता (रेल यात्री) को अग्रिम आरक्षित टिकट खरीदने का मौका मिलेगा। गत माह रेलवे बोर्ड ने पहली अक्तूबर से आधार सत्यापित उपयोगकर्ता को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने संबंधी आदेश जारी कर दिए थे। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक महज 1.85 करोड़ उपयोगकर्ता...