मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा गुरुवार से 11 केंद्रों पर शुरू होगी। परीक्षा में 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। विशेष परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कई छात्रों ने तिथि बढ़ाने का आवेदन दिया था। छात्रों के आवेदन पर परीक्षा नियंत्रक सुबा लाल पासवान ने 28 मई को दोपहर तीन बजे तक फॉर्म भरने का समय बढ़ा दिया। अंतिम दिन 500 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे। फॉर्म भरने के साथ छात्रों को एडमिट कार्ड भी दिए गए। दो पालियों में होने वाली विशेष परीक्षा के लिए विषयों को चार ग्रुपों में विषय को बांटा गया है। मुख्य विषय की परीक्षा 13 जून तक तक होगी। परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और फिर दोपरह 1 से शाम पांच बजे तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...