देवघर, जनवरी 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में पवित्र शिवगंगा सरोवर के पश्चिमी छोर पर अवस्थित श्री गणेश कला मंदिर प्रांगण में 2 जनवरी शुक्रवार से 10 जनवरी 2026 तक श्रीदेवी भागवत महापुराण नवाहा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारी आयोजकों द्वारा पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर श्री गणेश कला मंदिर देवघर प्रांगण में मां दुर्गा देवी की प्रतिमा भी स्थापित कर दी गई है। श्री गणेश कला मंदिर शिवगंगा देवघर में होने वाले श्रीदेवी भागवत महापुराण नवाहा के दौरान बबलू महाराजजी द्वारा भागवत महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। जिससे भागवत महापुराण कथा को सुनने के लिए काफी संख्या में श्रोताओं एवं श्रद्धालुओं का जुटान श्री गणेश कला मंदिर देवघर में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...