मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम क्षेत्र में शुक्रवार से 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की शुरुआत होगी। नगर विकास विभाग के निर्देश के आलोक में नगर निकायों के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और विकास कार्यों के शीघ्र कार्यान्वयन के उद्येश्य से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन अगले 22 जून तक होना है। इसके तहत शहरीकरण के क्रम में उन इलाकों में सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, आवास, जलापूर्ति, शौचालय व अन्य नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा, जहां इसका अभाव है। इसको लेकर लोगों से उनकी आवश्यकता की जानकारी प्राप्त की जाएगी। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि यह पहल नगर निकायों के विकास में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वार्ड स्तर पर आपका शहर आपकी बात कार्यक्...