पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार राज्य स्तरीय 17 वीं रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में शहर वासियों को शामिल होने का आमंत्रण देने तथा जागरुकता के लिए शुक्रवार के संध्या जिला स्कूल मैदान से फ्लैग मार्च निकाली गई। यह खीरू चौक,लखन चौक,आर एन साह चौक के रास्ते आस्था मंदिर होते जिला स्कूल मैदान पहुंच कर सम्पन्न हुई। फ्लैग मार्च में बिहार के विभिन्न जिलों से आए साइकिल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले बालक बालिका के अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्य, एनसीसी के बच्चे, क्रिकेट एकेडमी के बच्चों के साथ साथ शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं ख्याति प्राप्त चिकित्सक, व्यवसायी, बड़े अधिकारियों ने हाथ में रंग बिरंगे ध्वज जिसमें पीडीसीए का लोगों लगा तथा तथा संगठन के हरे रंग का टी शर्ट में कतार बद्व होकर अद्भुत नजारे प्रस्तुत...