सीतामढ़ी, अक्टूबर 4 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शनिवार से नवाब हाई स्कूल परिसर में शुरू होगा। प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को प्रशिक्षण कोषांग के वरीय अधिकारी सह डीडीसी बृजेश कुमार ने प्रशिक्षण से जुड़े मास्टर ट्रेनरों एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन को लेकर मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा ही जानेवाली दिशा-निर्देर्शों के आलोक में प्रशिक्षण संचालित करें। प्रशिक्षण के दौरान सभी पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारियों एवं सभी सेक्टर पदाधिकारियों को इवीएम मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, जिसमें 100 मतदान कराया जाएगा तथा प्रशिक्षुओं से प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा।

हिंदी ...