रांची, अप्रैल 14 -- सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दो दिवसीय 13वां महाधिवेशन सोमवार से शुरू होगा। आयोजन रांची के खेलगांव स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर प्रांगण के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा। इसमें लंबित विधेयकों पर नए सिरे से विचार करके लाए जाने के लिए प्रस्ताव भी लाए जाएंगे। महाधिवेशन में आठ राज्यों झारखंड समेत बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र और तलिनाडु के करीब चार हजार प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। झामुमो के राजनीतिक प्रस्तावों में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण और जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल किए जाने के लिए सरकार पर फिर से दब...