बगहा, फरवरी 27 -- बेतिया। इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन कार्य गुरुवार 27 फरवरी से शुरू होगा। इसे लेकर बुधवार को विद्यालय में योगदान शुरू हो गया। इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में कुल चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें एमजेके कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, राज इंटर कॉलेज तथा विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र शामिल हैं। इन केदो पर मकर और चेकर ने योगदान किया। बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य की समय-सीमा 27 फरवरी से 08 मार्च तक निर्धारित की है। मूल्यांकन कार्य सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा।प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर 200 से 500 के बीच परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही साफ, स्वच्छ व पारदर्शी मूल्यांकन व्यवस्था के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। मूल्यांक...