उन्नाव, नवम्बर 9 -- उन्नाव। एसपी आफिस चौराहा से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक होने वाले सुंदरीकरण के पहले यहां पर फुटपाथ घेरकर स्थापित कराई गई दुकानें हटाई जाएंगी। पालिका ने 51 दुकानों का लेखा जोखा तैयार कर लिया है। ठेला, गुमटी से लेकर अवैध कब्जा करने वालों के आधार, नाम पता कर सूची बनाई गई है। आज से इन्हें हटाने का काम नगर परिषद शुरू करेगी। शहर के वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइंस में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, नहर निरीक्षण भवन में अक्सर वीआईपी का आवागमन रहता है। इस क्षेत्र में सभी प्रमुख प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों के आवास और न्यायालय भी है। विकास कार्य न होने से यह वीआईपी क्षेत्र केवल कहने भर का ही है। इसके सुंदरीकरण के लिए जिला प्रशासन ने योजना बनाई थी। आवास विकास परिषद को इसका जिम्मा मिला है। नगर पालिका के साथ मिलकर यह काम पूरा कराना है। इसमें ...