मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। बुधवार से प्रदेशभर में विशेष स्वास्थ्य पखवाड़ा शुरू हो रहा है। जिसके अंतर्गत मुरादाबाद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर विशेष स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। जिसमें मरीजों को एक्सरे जांच आदि की विशेष सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग में नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि 17 सितंबर को सीएचसी मूंढापांडे, 19 को सीएचसी बिलारी, 20 को सीएचसी कांठ, 22 को सीएचसी भोजपुर, 23 को सीएचसी ताजपुर और 26 सितंबर को सीएचसी रतनपुरकलां पर विशेष एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...