फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में गुरुवार से रामलीला के मंचन का दौर शुरू हो जाएगा। पहले दिन श्री अजरौंदा रामालीला मंडल के कलाकारों द्वारा रावण दिग्विजय का मंचन होगा। इससे पूर्व भगवान विष्णु और माता काली की आरती कर विधिवत रूप से मंचन शुरू होगा। प्रतिदिन रात 9:30 से 12 बजे तक मंचन किया जाएगा। वहीं अन्य रामलीला कमेटियों द्वारा रिहर्सल की तैयारियां और तेज हो गई है। दर्शकों तक रामलीला के प्रत्येक पात्र के सद्गुणों को पहुंचाने के लिए कलाकार देर रात एक बजे तक अभ्यास कर रहे हैं। इस में क्रम में मंगलवार रात श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के कलाकारों ने रावण के राक्षस दल द्वारा ऋषियों का तंग किए जाने का रिहर्सल हुई। इसमें राक्षस यज्ञ भंग करते हैं और ऋषि-मुनियों पर रावण को भगवान मानने व बात नहीं मानने प ऋषियों के वध की रिहर्सल की गई। इस...