मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्थानांतरित शिक्षकों को सोमवार से विद्यालय आवंटन होगा। विभाग ने इसका निर्देश जारी किया है। स्थानांतरित शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण पूर्व से जारी नियम के अनुरूप ही संबंधित कोटि में नए जिले में होगा। भविष्य में छात्र शिक्षक अनुपात में असंतुलन की स्थिति में अन्य जगहों पर भी इनका स्थानांतरण किया जा सकेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने निर्देश दिया है कि विद्यालय आवंटन से पहले शिक्षकों को शपथ पत्र अपलोड करना होगा। जो शिक्षक शपथ पत्र अपलोड नहीं करेंगे, उनका विद्यालय आवंटन रोक दिया जाएगा। यह दो घोषणा पत्र देना होगा शिक्षकों का स्थानांतरण उनके द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर की गई घोषणा के आलोक में किया गया है। शिक्षकों को दो शपथ पत्र ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके तहत यदि...