भागलपुर, अप्रैल 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर समेत सभी जिलों के सरकारी विद्यालयों का संचालन सोमवार से मॉर्निंग शिफ्ट में शुरू हो जाएगा। इस क्रम में जिले के एमडीएम संचालित विद्यालयों में बच्चों को सुबह नौ बजे से लेकर 9.40 बजे तक मध्याह्न भोजन खिलाया जाएगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) आनंद विजय ने बताया कि सोमवार से मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूलों का संचालन होना है। विभाग की ओर से जारी निर्देश के तहत बच्चों को सुबह नौ बजे से लेकर 9.40 तक एमडीएम खिलाए जाने की तैयारी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...