आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। सोलर पंप के लिए बुधवार को दोपहर तीन बजे बुकिंग शुरू होगी और 15 दिसंबर तक चलेगी। किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप कृषि विभाग उपलब्ध कराएगा। किसानों को जनसेवा केंद्र से बुकिंग कर टोकन मनी जमा करनी हैं। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत खेतों की सिंचाई के लिए किसानों को सोलर पंप दिया जाएगा। किसान को कृषि विभाग की वेबसाइड पर आनलाइन बुकिंग करनी होगी। बिलरियागंज ब्लाक के कृषि तकनीकी सहायक रामअवतार कुशवाहा ने बताया कि 26 नवंबर को दोपहर तीन बजे ऑनलाइन बुकिंग शुरू जाएगी और 15 दिसंबर तक चलेगी। सोलर पंप लगवाने के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं। जनसेवा केंद्र से आवदेन करते समय टोकन में पांच हजार रुपये लगेगा। किसान उसका प्रिंट अपने पास रखेंगे। चयन होने पर बचा हुआ रुपया बैंक में जमा करना होगा। दो एचपी, त...