बरेली, मार्च 1 -- बरेली के 131 केंद्रों पर आज से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने गेहूं खरीद की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। गुरुवार को डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय की अगुवाई में टीम क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के इंतजामों को जायजा लेती रही। हालांकि अभी कुछ दिन क्रय केंद्र सूने रहेंगे। अभी गेहूं की फसल तैयार नहीं हुई है। क्रय केंद्रों पर किसानों को पंजीकरण की सुविधा भी मिलेगी।शासन ने एक मार्च से गेहूं खरीद शुरू कराने के आदेश दिए हैं। पहले एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होती थी। इस बार एक महीने पहले क्रय केंद्रों को खोला जा रहा है। बरेली में 131 केंद्रों पर खरीद की जानी है। शासन ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। जो पिछले साल से 150 रुपये प्रति कुंतल अधिक है। सफाई-उतराई के लिए किसानों को 20 ...