अयोध्या, सितम्बर 18 -- तारुन, संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पर गुरुवार को सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ. अंशुमान गुप्ता ने बताया की स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सीएचसी पर कैंप लगा कर मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इसी के तहत 18 अक्टूबर गुरुवार को कैंप में जिले के सभी विशेषज्ञ डाक्टर सीएचसी तारुन पर उपलब्ध रहेंगे। क्षेत्र के लोग इस कैंप में किसी भी बीमारी को दिखाकर निःशुल्क परामर्श और दवा प्राप्त कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...