बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नगरीय परिवहन निदेशालय के आदेश के कारण आज से शीशगढ़-शेरगढ़ मार्ग पर चलने वाली 12 बसों का संचालन बंद करेगा। अब 24 बसें नगरीय सीमा में ही संचालित होंगी। जो 13 बसें आंवला-मनौना धाम को चल रही हैं, उनका संचालन पहले की तरह जारी रहेगा। चार मार्गों पर बसों का संचालन किया होगा। सुबह 6:40 बजे से पहली बस चार्जिंग स्टेशन से रवाना होगा। मैनेजर मनीषा दीक्षित का कहना है, 17 नवंबर आज सोमवार से शीशगढ़-शेरगढ़ मार्ग पर सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। सभी बसें अब नगरीय सीमा में ही चलेंगी। अभी मनौना धाम मार्ग पर चलने वाली बसों का संचालन बंद नहीं किया जाएगा। मिनी बाइपास तिराहा से सेटेलाइट सत्यप्रकाश पार्क, दूल्हा मियां मजार, सिटी स्टेशन, चौपुला, दामोदर स्वरूप पार्क, कचहरी, जंक्शन, यहां ...