मेरठ, अगस्त 5 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी एवं बीएससी एजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आज से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सात अगस्त तक कैंपस के विभाग और कॉलेज अपनी समर्थ लॉगइन आईडी से पंजीकृत विद्यार्थियों का डाटा डाउनलोड करते हुए अपने स्तर से मेरिट तैयार करेंगे। इंटर के अंक प्रतिशत में भारांक के प्रतिशत जोड़ते हुए निर्धारित आरक्षण के तहत राज्य एवं बोर्ड की वरीयता के अनुसार पहली कटऑफ तैयार करेंगे। राजकीय एवं एडेड कॉलेज बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एजी में खेल कोटा की पांच फीसदी सीटें छोड़ मेरिट बनाएंगे जबकि बाकी सभी कॉलेज सीटों के सापेक्ष मेरिट तैयार करेंगे। बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी में मेरिट अभी जारी नहीं होगी। ऐसे चलेगी कैंपस-कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया ...