सीवान, फरवरी 15 -- सीवान/रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में बच्चों के मध्याह्न भोजन के मेन्यू में आज शनिवार से बदलाव हो जाएगा। गया है। बच्चों को अब सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को चावल और लाल चने का छोला दिया जाएगा। जबकि एक दिन शनिवार को खिचड़ी खिलाया जाएगा। वहीं, सोमवार और गुरुवार इन दो दिनों को चावल के साथ हरी सब्जी युक्त मिश्रित दाल का तड़का परोसा जाएगा। शिक्षा विभाग ने जो नया मेन्यू बनाया है, उससे शुक्रवार को दिए जानेवाला पुलाव व काबुली चना, मंगलवार को दिये जानेवाला जीरा चावल, शनिवार एवं बुधवार को खिचड़ी के साथ केला को मेन्यू से बाहर कर दिया गया है। मेन्यू से सलाद पहले ही बाहर कर दिया गया था। इस बदलाव की सूचना सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ द्वारा पत्र के माध्यम से दे दी गई है। ए...